बर्थडे पार्टी में दोस्तों संग नुसरत का हंगामा, तोड़ी प्लेट्स, टेबल पर चढ़कर किया डांस, Inside Videos वायरल
AajTak
नुसरत ने डीप नेकलाइन कट आउट ट्यूब टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी है. अपने इस लुक को और स्टाइलिश बनाते हुए नुसरत भरूचा ने गोल्डन नेकपीस भी पहना है. नुसरत की बर्थडे पार्टी के इंसाइड वीडियोज सामने आए हैं. नुसरत का ग्रीक स्टाइल बर्थडे बैश काफी धमाकेदार रहा. नुसरत जहां ने पार्टी में जमकर डांस किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपना 37वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. नुसरत की पार्टी के कई वीडियोज सामने आए हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि पार्टी हो तो ऐसी. नुसरत भरूचा अपनी पार्टी में ग्लैम गर्ल बनकर पहुंचीं.
नुसरत का स्टनिंग लक
नुसरत ने डीप नेकलाइन कट आउट ट्यूब टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी है. अपने इस लुक को और स्टाइलिश बनाते हुए नुसरत भरूचा ने गोल्डन नेकपीस भी पहना है. नुसरत ने अपने बैक डिजाइन को फ्लॉट करते हुए हेयरबन बनाया था. नुसरत के इस लुक की तारीफ तो बनती है. नुसरत के इस स्टाइलिश लुक ने हर किसी को इंप्रेस किया. कई लोगों का तो ये कहना था कि नुसरत 37 साल की उम्र में किसी टीनएज गर्ल की तरह लगी हैं.
Dhaakad Box Office Collection Day 3: भूल भुलैया के आगे निकला कंगना की धाकड़ का दम, वीकेंड की कमाई सुनकर होगी हैरानी
नुसरत की पार्टी के वीडियो वायरल
नुसरत की बर्थडे पार्टी के इंसाइड वीडियोज सामने आए हैं. नुसरत का ग्रीक स्टाइल बर्थडे बैश काफी धमाकेदार रहा. नुसरत जहां ने पार्टी में जमकर डांस किया. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नुसरत ने बार टेबल पर डांस किया है. बर्थडे गर्ल ने अपने दोस्तों संग खूब एंजॉय किया. पूरी पार्टी में नुसरत ने अपने डांस से महफिल सजा दी. नुसरत की बर्थडे पार्टी में सिंगर यो यो हनी सिंह, मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे थे. नुसरत ने पार्टी में ग्रीक स्टाइल में प्लेट्स भी तोड़ी.