![बराक ओबामा ने माना Aliens का अस्तित्व, बताया अमेरिकी सेना से कई गुना तेज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827871-image-2021-05-19t223726.184.jpg)
बराक ओबामा ने माना Aliens का अस्तित्व, बताया अमेरिकी सेना से कई गुना तेज
Zee News
उन्होंने ऐसी कई फुटेज और वीडियो हैं जिनमें आसमान में रहस्यमयी चीजों को देखा जा सकता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी हम पता नहीं लगा पाए हैं कि वे आखिर हैं क्या.
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दावा किया है कि उन्होंने यूएफओ देखे हैं. यही नहीं, उन्होंने एलियंस से जुड़ी चीजों को भी देखने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एलियंस के आगे अमेरिकी सेना कुछ भी नहीं है. अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने 'द लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ऐसी कई फुटेज और वीडियो हैं जिनमें आसमान में रहस्यमयी चीजों को देखा जा सकता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी हम पता नहीं लगा पाए हैं कि वे आखिर हैं क्या. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसी वीडियोज देखी हैं जिनमें ये यूएफओ अमेरिका के मिलिट्री टारगेट्स के आसपास दिखी हैं. उन्होंने कहा कि उनकी तेजी के सामने अमेरिकी सेना कुछ भी नहीं है. ऐसे मैं हमें एलियंस के लिए तैयार रहना पड़ेगा.More Related News