
बड़े अरमानों के साथ 36 करोड़ में खरीदा था घर, अब बन गया है 'डरावना सपना'; जानिए कारण
Zee News
ब्रिटेन (UK) में एक कपल को अब 36 करोड़ रुपये में नया घर खरीदने के फैसले पर अफसोस हो रहा है. यह नया घर अब उनके लिए डरावना सपना बनकर रह गया है.
लंदन: जिंदगी में अपने सपनों का आशियाना बनाना हर किसी का ख्वाब होता है. लंदन में ऐसे ही एक कपल ने करी 36 करोड़ की कीमत में एक मकान खरीदा. जब वे उसमें रहने गए तो बहुत खुश थे लेकिन कुछ ही वक्त में वह मकान उनके लिए डरावना सपना बन गया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (UK) में रहने वाली 58 साल की Jackie McCormack और उनके पति ने मिलकर इसी साल फरवरी में Warwickshire में 3 लाख 50 हजार पाउंड (भारतीय मुद्रा में 36 करोड़ रुपये) में एक मकान खरीदा. नए मकान में शिफ्ट होने से पहले दोनों बहुत खुश थे लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही समय में काफूर हो गया. दरअसल उनका घर मेन रोड़ से एकदम सटा हुआ था, जहां पर हर वक्त तेज रफ्तार गाड़ियां शोर मचाते हुए दौड़ती रहती हैं. जब भी कोई ट्रक या बस तेज स्पीड के साथ गुजरता तो उनके मकान में कंपन होने लगता है.