बच्चों में जायदाद का बराबर बंटवारा करेंगे अमिताभ बच्चन, कही थी ये बात, करोड़ों में है नेट वर्थ
AajTak
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना फेमस बंगला 'प्रतीक्षा' बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम पर दिया है. लगभग 6 दशकों के वक्त में अमिताभ ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की है. महानायक ने कुछ सालों पहले अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर बताया कि उनके मरने पर इस संपत्ति का क्या होगा.
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहलाए जाते हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. हालांकि उनकी इंडस्ट्री में पहचान एंग्री यंग मैन के तौर पर बनी. 'दीवार', जंजीर', 'शोले', 'डॉन' और 'कुली' जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया. साथ ही फैंस के दिलों में जगह बनाई. आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन ना सिर्फ फिल्मों और टीवी पर काम कर रहे हैं बल्कि एक्शन अवतार निभाते भी नजर आने वाले हैं. इस बीच उन्होंने अपनी जायदाद को लेकर बात की है.
दोनों बच्चों में होगा जायदाद का बंटवारा
60 के दशक एक अंत से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का करियर काफी लंबा और उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लगभग 6 दशकों के इस वक्त में अमिताभ ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की है. महानायक ने कुछ सालों पहले अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर बताया कि उनके मरने पर इस संपत्ति का क्या होगा. बिग बी ने कहा था कि उनके मरने पर उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बीच इस करोड़ों की संपत्ति को बराबरी से बांटा जाएगा.
इससे पहले वो एक ट्वीट के जरिए भी ये बात साफ कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'जब मैं मरूंगा, जो भी संपत्ति मैं अपने पीछे इस दुनिया में छोड़कर जाऊंगा वो मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबरी से विभाजित होंगे.'
शुक्रवार, 24 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपना मुंबई के जुहू में स्थित बंगला 'प्रतीक्षा' बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया. विट्ठलनगर हाउजिंग सोसाइटी में बना ये बंगला 674 स्क्वायर मीटर और 890.47 स्क्वायर मीटर के दो प्लॉट्स में बना है. दोनों प्लॉट्स मिलाकर इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 50.63 करोड़ रुपये है. अपने करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन परिवार संग इसी बंगले में रहा करते थे. अब ये श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया गया है.
कितनी है बिग बी की नेट वर्थ?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.