बच्चों पर परिवार की विरासत का बोझ नहीं पड़ने देंगे जूनियर एनटीआर, बोले 'ज्यादा इतिहास भी खतरनाक होता है'
AajTak
जूनियर एनटीआर तेलुगू सिनेमा के सबसे आइकॉनिक परिवारों में से एक नंदमुरी परिवार की तीसरी पढ़ी से आते हैं. ऐसे में ये बहुत नेचुरल बात है कि लोग एनटीआर के बच्चों से भी फिल्मों में आने की उम्मीद रखते हैं. मगर जूनियर एनटीआर अपने बच्चों पर इस विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव नहीं डालना चाहते.
'देवरा' स्टार जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगू सिनेमा की एक बहुत तगड़ी विरासत है. वो तेलुगू सिनेमा के सबसे आइकॉनिक परिवारों में से एक नंदमुरी परिवार की तीसरी पढ़ी से आते हैं. उनके दादा नंदमुरी तारक राम से इस फिल्मी विरासत की शुरुआत होती है, जिसे उनके पिता हरिकृष्ण, चाचा बालाकृष्ण और भाई कल्याण राम ने आगे बढाया.
हाल ही में जूनियर एनटीआर के कजिन मोक्षगना तेजा ने भी फिल्मों में कदम रख लिया है. ऐसे में ये बहुत नेचुरल बात है कि लोग एनटीआर के बच्चों से भी फिल्मों में आने की उम्मीद रखते हैं. लेकिन अब एक नए इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने कहा है कि वो अपने बच्चों पर परिवार की इस विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव नहीं डालना चाहते.
जूनियर एनटीआर पर नहीं था फिल्मों में आने का प्रेशर एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक इंटरव्यू में जूनिर एनटीआर ने कहा कि उनपर कभी एक्टिंग के लिए जोर नहीं डाला गया- बल्कि ये उनकी अपनी चॉइस थी. लीड रोल में बतौर हीरो डेब्यू करने से पहले जूनियर एनटीआर ने, 90s की शुरुआत में 'ब्रह्मर्षि विश्वामित्र' और 'रामायणम' में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम किया था.
उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें एक्टिंग के लिए पुश करने की बजाय, अलग-अलग चीजें ट्राई करने का पूरा मौका दिया था. एनटीआर ने बताया, 'मैं नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर था और प्रोफेशनल क्लासिक डांसर था जिसने देश भर में टूर किया था, मैंने अपने हिस्से की दुनिया देखी है. मुझे गलतियां करने का मौका मिला है, जिन्हें मेरे परिवार के सपोर्ट ने ठीक करने में मदद की.'
फिल्मों में नहीं आएंगे जूनियर एनटीआर के बच्चे आगे जूनियर एनटीआर ने कहा कि वो अपने बेटों अभय और भार्गव के लिए ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहते जिसे उन्हें फॉलो करना ही पड़ेगा, चाहे जो हो जाए. बल्कि वो अपने बच्चों के लिए एक उदाहरण बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत ज्यादा इतिहास भी बच्चों के लिए अचकचा नहीं होता. मैं उनके लिए अपना सफर खुद तय करने का उदाहरण बनना चाहता हूं. मैं उनपर कोई फैसला थोपने की बजाय, उन्हें एक्सप्लोर करने का मौका देना चाहता हूं. उन्हें अपने लिए खुद फैसला करना होगा.'
जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी लेटेस्ट फिल्म 'देवरा' थिएटर्स में चल रही है और 400 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. अब वो ऋतिक रोशन के साथ स्पाई-यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.