
बच्चों को माता-पिता के सामने मौत के घाट उतार रहा तालिबान, रोजाना बढ़ रही मरने वालों की संख्या
Zee News
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने पिछले एक हफ्ते में मलिस्तान में 40 से ज्यादा नागरिकों की हत्या की है. इनमें से ज्यादातर नागरिक अल्पसंख्यक हजारा समुदाय से हैं. पक्तिका प्रांत के माता खान जिले में एक बच्चे को उसके इलाके में सात दिनों तक तालिबान के अत्याचारों को देखने के बाद गंभीर मानसिक बीमारी के साथ गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन और नागरिकों की हत्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच रही है, खासकर अल्पसंख्यक हजारा समुदाय पर क्रूर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. तालिबान आतंकवादियों ने शुक्रवार को काबुल के दारुल अमन रोड में अफगान सरकार के मीडिया और सूचना केंद्र के प्रमुख दावा खान मेनापाल की हत्या कर दी. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने जिम्मेदारी ली और ट्विटर पर आतंकवादियों की सराहना की.