
बच्चों को अकेला छोड़कर मां 4 दिन तक करती रही 'दारू पार्टी', भूख से बिलखकर मर गया बेटा
Zee News
दुनिया में मां का रिश्ता सबसे ऊपर माना जाता है. कोई भी अपने बच्चों को बचाने के लिए हर मुसीबतों से टकरा जाती है.
मॉस्को: दुनिया में मां का रिश्ता सबसे ऊपर माना जाता है. बच्चों और परिवार के लिए वह सब कुछ बलिदान करने से भी पीछे नहीं हटती. ऐसे में अगर मां ही अपने बच्चों की मौत का कारण बन जाए तो उससे बुरा क्या होगा. द मिरर के मुताबिक रूस (Russia) के Zlatoust शहर में रहने वाली 25 साल की Olga Bazarova की पहली शादी टूट चुकी है. उस शादी से उसे 7 साल का एक बेटा है. दूसरी शादी से उसे 2 बच्चे पैदा हुए. जिनमें बेटी की उम्र 3 साल और बेटे की 11 महीने थी. दूसरे पति से भी अनबन होने के कारण इन दिनों वह अलग रह रही थी.