बच्चों के साथ बच्ची बनीं Nia Sharma, पहले किया 'पेपा पिग' पर डांस फिर किया योग, वीडियो
AajTak
कोई मौका निया ऐसा नहीं छोड़ती हैं, जब फैन्स के बीच उनकी चर्चा न हो रही हो. खुद की सिजलिंग फोटोज और सेंसेशनल डांस मूव्ज से निया सभी का दिल बहलाए रखती हैं. पिछले कुछ सालों में निया शर्मा की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा देखने को मिला है.
टीवी से म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं निया शर्मा आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. यह एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ दमदार डांसर और योग प्रैक्टिशनर भी हैं. निया अक्सर फैन्स को अपनी दिनचर्या के बारे में जानकारी देती हैं. निया इस समय तो किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन फैन्स का मनोरंजन करने के लिए वह सोशल मीडिया पर खुद के डांस वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में दो नन्ही मेहमानों संग निया शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में पहले तो वह बच्चियों के साथ पॉपुलर कार्टून 'पेपा पिग' के टाइटल सॉन्ग पर डांस करती नजर आईं. इसके बाद दोनों के साथ जिम में योग प्रैक्टिस भी करती दिखाई दीं.
निया ने शेयर किया वीडियो कोई मौका निया ऐसा नहीं छोड़ती हैं, जब फैन्स के बीच उनकी चर्चा न हो रही हो. खुद की सिजलिंग फोटोज और सेंसेशनल डांस मूव्ज से निया सभी का दिल बहलाए रखती हैं. पिछले कुछ सालों में निया शर्मा की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. व्हाइट क्रॉप टॉप और पिंक जेगिंग्स में निया शर्मा दो नन्ही मेहमानों के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं.
हाथों को अंदर की ओर मोड़कर डांस करती हैं. जीभ निकालकर भी निया एक्स्प्रेशन्स देती हैं. इसके अलावा अपना फेवरेट नागिन स्टेप भी करती हैं. वहीं, सामने की ओर बैठीं दोनों बच्चियां फैन्स का भरपूर मनोरंजन करती नजर आ रही हैं. फैन्स निया शर्मा के इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "क्यूटनेस ओवरलोडेड". एक और फैन ने लिखा, "निया आप बेहद क्यूट लग रही हैं. इसी तरह मनोरंजन करती रहें."
शिमरी ब्राउन कलर की ड्रेस में Nia Sharma बोल्ड अंदाज, फैंस बोले- 'हाय गर्मी'
निया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अगर यह वीडियो मैं अपने नए दोस्तों के लिए नहीं डालती तो मुझे पता ही नहीं चलता कि रील्स में भी राइम्स होती हैं." इसके साथ ही निया ने दो हैशटैग्स लगाए हैं. निया के इस वीडियो पर अबतक 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. निया का यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. फैन्स निया के अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.