
बच्चों की कमी पूरी करने असल बच्चों जैसी Dolls के साथ रह रहीं तलाकशुदा माएं, खर्च की मोटी रकम
Zee News
तलाक के बाद अपने बच्चों से दूर हुई मांओं ने बच्चों की कमी को दूर करने का अनूठा रास्ता निकाला है. वे अब अपने बच्चों की याद में असली बच्चों की तरह दिखने वाली डॉल्स को अपने घर में रख रही हैं.
वॉशिंगटन: तलाक (Divorce) के बाद अपने बच्चों को पिता के साथ रहने देने वाली माएं अब असली बच्चों जैसी दिखने वाली डॉल्स (Dolls) से अपना मन बहला रही हैं. इसके लिए वे खासा पैसा खर्च कर रही हैं. अमेरिका के वर्जीनिया शहर में रहने वाली 42 वर्षीय मां लिज वाटसन ने 2016 में फिर से अपने मां बनने की घोषणा की और अपने घर ऐसी ही एक डॉल ले आईं. लिज तलाकशुदा हैं और उनके बच्चे पिता के साथ रहते हैं. लिज ने अपने बच्चों से दूरी के इस दुख से निपटने में मदद करने के लिए इंसानों जैसी असली दिखने वाली डॉल्स पर हजारों डॉलर खर्च किए हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाटसन को इस बारे में ऑनलाइन और YouTube के जरिए पता चला था. इसके बाद उन्होंने ढेर सारी डॉल खरीदीं और अपने कलेक्शन की एक पूरी नर्सरी ही बना डाली है.