![फ्लाइट में यात्रा के दौरान सीट बदलना हो सकता है खतरनाक, पायलट ने बताए कारण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/26/907577-flight-00.jpg)
फ्लाइट में यात्रा के दौरान सीट बदलना हो सकता है खतरनाक, पायलट ने बताए कारण
Zee News
एक पायलट (Pilot) ने इस बात का खुलासा किया है कि कभी भी फ्लाइट के टेक-ऑफ (Flight Take-off) करने से पहले सीट नहीं बदलनी (Seat Swap) चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है.
नई दिल्ली: फ्लाइट (Flight) में यात्रा के दौरान अक्सर लोग अपनी सीट से संतुष्ट नहीं होते हैं और वो इसे चेंज करना चाहते हैं, लेकिन एक पायलट (Pilot) ने इस बात का खुलासा किया है कि कभी भी फ्लाइट के टेक-ऑफ करने से पहले सीट नहीं बदलनी चाहिए. यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट मैग्नर नोर्डल (Magnar Nordal) ने बताया कि यात्रियों का सीट बदलना विमान की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) का कारण बन सकता है. उन्होंने बताया कि टेक-ऑफ के समय ऐसा करने से फ्लाइट में वेट बैलेंस खराब होता है और टेक्निकल समस्या आती है.More Related News