![फ्रिज में नहीं रखीं COVID Vaccine Doses, बर्बाद करने के जुर्म में Pharmacist को 3 साल की जेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/842958-vaccination.jpg)
फ्रिज में नहीं रखीं COVID Vaccine Doses, बर्बाद करने के जुर्म में Pharmacist को 3 साल की जेल
Zee News
अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के सबसे बड़े शहर मिलवॉकी में कोरोना वैक्सीन की 500 से ज्यादा डोज बर्बाद करने वाले एक पूर्व फार्मासिस्ट को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई.
मिलवॉकी: कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और सरकारें लगातार वैक्सीन के पहुंच बढ़ाने में लगी हुई हैं. भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों में वैक्सीन की बर्बादी की शिकायतें भी मिलीं जिससे सख्ती से निपटा जा रहा है. अब अमेरिका में एक ऐसा मामला आया जहां टीके की बर्बादी पर फार्मासिस्ट तो तीन साल की सजा सुनाई गई है. अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के सबसे बड़े शहर मिलवॉकी में कोरोना वैक्सीन की 500 से ज्यादा डोज बर्बाद करने वाले एक पूर्व फार्मासिस्ट को मंगलवार को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई. स्टीवन ब्रांडेनबर्ग (46) ने उपभोक्ता उत्पाद में छेड़छाड़ की कोशिश का अपना जुर्म फरवरी में ही कबूल कर लिया था.More Related News