
फैन ने किया एक्ट्रेस सबा क़मर को प्रपोज, तो एक्ट्रेस ने कुछ यों कहा 'कुबूल है'
Zee News
इससे पहले भी, पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा क़मर ने एक नामालूम फैन से मिलने की ख्वाहिश का इज़हार किया था जो रोज़ाना उसे फूल भेजा करता था.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल सबा क़मर ने अज़ीम खान नाम के एक फैन के प्रपोज पर 'कुबूल है' कहा है. सबा क़मर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की “अगर ऐसा होने जा रहा है, तो यह होगा.