
फिर से जंग की तरफ जा रहा Syria? इदलिब प्रांत के भीतर ताजी लड़ाई में 10 लोगों की मौत
Zee News
मृतकों में अल-कायदा से जुड़े संगठन हयात तहरीर अल-शाम का एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है. इसके अलावा मारे गए लोगों में अन्य संगठनों के विद्रोही शामिल हैं.
बेरूत: उत्तर-पश्चिमी सीरिया में सोमवार को सीरियाई सरकारी बलों और विद्रोही समूहों के बीच हुई गोलाबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. सरकारी मीडिया और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी. सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान सरकारी बलों और विद्रोही समूहों के बीच लगातार हिंसा हो रही है. इदलिब प्रांत को विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है. इदलिब स्थित एक कार्यकर्ता ताहिर अल-उमर ने कहा कि मृतकों में अल-कायदा से जुड़े संगठन हयात तहरीर अल-शाम का एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है. इसके अलावा मारे गए लोगों में अन्य संगठनों के विद्रोही शामिल हैं. इसमें तीन आम नागरिकों की भी मौत हुई है. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके जवाब में विद्रोहियों ने सरकारी कब्जे वाले जोरीन गांव पर गोलाबारी की, जिसमें एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसके पिता घायल हो गए.