![फिर से कोई साजिश रच रहा China? कोरोना संकट के बीच Eastern Ladakh के करीब पहुंची PLA, कई बंकर भी बनाए](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827274-pla.jpg)
फिर से कोई साजिश रच रहा China? कोरोना संकट के बीच Eastern Ladakh के करीब पहुंची PLA, कई बंकर भी बनाए
Zee News
रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिक अपने इलाकों में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन यहां से कुछ मिनट में वह भारतीय मोर्चे तक पहुंच सकते हैं. यही सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने क्षेत्र में बंकर भी बनाएं और लगातार किलेबंदी में जुट गई है.
बीजिंग: चीन (China) की हरकतों से भारत (India) के साथ उसका विवाद एक और फिर भड़क सकता है. कोरोना (Coronavirus) महामारी के बीच भी बीजिंग की तरफ से उकसाने वाले कार्रवाई की जा रही है. चीनी सेना (Chinese Army) ने उसी गलवान घाटी के आसपास अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां पिछले साल खूनी हिंसा हुई थी. चीन ने प्रशिक्षण कैपों में भारी संख्या में अपने सैनिकों को सैनिकों को तैनात किया है, जिससे उसकी नीयत पर एक बार फिर से शक होने लगा है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीन (China) की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) पूर्वी लद्दाख में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है. चीनी यहां कई साल से गर्मियों में अभ्यास के लिए आते हैं. पिछले साल भी वे ऐसे ही आए थे और फिर पूर्वी लद्दाख की ओर आक्रामकता से बढ़ गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि चीनी सैनिक अपने इलाकों में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन यहां से कुछ मिनट में वह भारतीय मोर्चे पर पहुंच सकते हैं. यही सबसे ज्यादा चिंता का विषय है.More Related News