!['फर्जी' में नजर आए 'द फैमिली मैन' के ये सभी किरदार, क्या आपने नोटिस किया?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/farzi_the_family_man_universe_explained_0-sixteen_nine.jpg)
'फर्जी' में नजर आए 'द फैमिली मैन' के ये सभी किरदार, क्या आपने नोटिस किया?
AajTak
शाहिद कपूर, विजय सेतुपति की वेब सीरीज 'फर्जी' काफी चर्चा में है. लोगों को शो में दोनों एक्टर्स के काम के अलावा, कहानी के ट्विस्ट भी पसंद आ रहे हैं. लेकिन जिस एक चीज ने जनता को काफी एक्साइटमेंट दी है, वो है 'द फैमिली मैन' शो से 'फर्जी' का कनेक्शन. आपको बताते हैं वो किरदार जो दोनों शोज में नजर आए हैं.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का सॉलिड कॉम्बिनेशन लोगों का दिल जीत रहा है. नकली नोटों से जुड़ी इस कहानी में डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके का ट्रेडमार्क ह्यूमर भी मजेदार है. 'फर्जी' को लेकर एक कॉमन राय ये है कि शो का स्क्रीनप्ले थोड़ा और बेहतर हो सकता था, लेकिन सभी एक्टर्स का काम बहुत अच्छा है.
राज एंड डीके ने 'फर्जी' से पहले 'द फैमिली मैन' जैसा बेहद पॉपुलर वेब शो बनाया है. आजकल कहानियों में यूनिवर्स और क्रॉस ओवर के जरिए एक दूसरे से जोड़ने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में कई फैन्स को उम्मीद थी कि क्या 'फर्जी' और 'द फैमिली मैन' एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हो सकते हैं? तो फैन्स की ये दुआ क़ुबूल हो चुकी है और मनोज बाजपेयी के शो से कई किरदार 'फर्जी' में भी छोटे-छोटे सीन्स में दिखे हैं. आइए बताते हैं इन किरदारों के बारे में:
शिंदे
'द फैमिली मैन' के पहले सीजन में कांस्टेबल शिंदे को आपने चाय के ठेले की आड़ में जासूसी करते देखा होगा. दूसरे सीजन में वो इंस्पेक्टर बन चुके थे. ये किरदार अजय जाधव ने निभाया था और शो में उनके सीन्स फनी भी थे. 'फर्जी' में नकली करंसी पकड़ने निकली टीम की ऑफिसर मेघा, प्रिंटिंग प्रेस में चेकिंग के लिए शिंदे की मदद लेती है.
पुनीत और अजीत
श्रीकांत तिवारी की स्पेशल टीम में डिजिटल सर्विलांस और टेक का काम पुनीत (अरित्रो रुद्रनील बैनर्जी) के हवाले था. टीम में अजीत (विजय विक्रम सिंह) का काम फोन कॉल ट्रैकिंग और डिजिटल सर्विलांस का था. इन दोनों किरदार 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन में थे. 'फर्जी' में माइकल कहीं जाते हुए (विजय सेतुपति) ऑफिस बिल्डिंग के बाहर खड़े पुनीत और अजीत से, तिवारी के बारे में पूछता नजर आता है.