'प्रोफेशनल बन जाओ, तब काम करने आना', जब ये कहकर सैफ अली खान को फिल्म से निकाला
AajTak
इस हफ्ते सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के मेहमान बने. शो पर सैफ और शर्मिला दिल खो कर बातें शेयर करते दिखे. शो में सैफ ने ये भी बताया कि वो काजोल के साथ फिल्म डेब्यू करने वाले थे, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.
कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान, करण जौहर के मेहमान बनकर पहुंचे. चैट शो पर मां-बेटे की जोड़ी ने लाइफ की कई सारी अनकही कहानियां शेयर कीं. इस दौरान शर्मिला ने ये भी बताया कि सैफ, काजोल के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. पर सेट पर लापरवाह होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था.
सेट से बाहर हुए थे सैफ कॉफी विद करण में शर्मिला टैगोर ने सैफ के डेब्यू पर बात करते हुए कहा- मैं और तनुजा बहुत खुश थे कि हमारे बच्चे साथ डेब्यू करने जा रहे हैं. हमने फोन पर एक-दूसरे को बधाई भी दी थी. पर चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसा कि हम सोच रहे थे. सैफ को फिल्म से निकाल दिया गया. मैंने सैफ को वापस फिल्म में लेने के लिए कहा. कई सारे लोगों से जुगाड़ भी लगवाया. पर चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसा हम सोच रहे थे. सैफ हुए खुश डेब्यू फिल्म पर बात करते हुए सैफ कहते हैं- डायरेक्टर ने मुझे फिल्म के सेट से निकालते हुए कहा कि जब प्रोफेशनल बन जाओ, तब काम करने आना. उस समय यश चोपड़ा ने मुझ पर विश्वास किया है. उन्होंने मुझे परंपरा फिल्म में काम करने का मौका दिया. जिसके लिए मैं उनका हमेशा ही आभारी रहूंगा. फिल्म सुपरहिट हुई थी. सैफ आगे कहते हैं कि यश चोपड़ा की एक फिल्म ने उनका करियर बदल दिया. 'परंपरा' के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए.
सैफ बताते हैं- मैंने काजोल के साथ ये दिल्लगी भी की, जो कि सुपरहिट हुई थी. सैफ का कहना है कि अगर यश चोपड़ा उन पर यकीन ना करते, तो उन्हें नहीं पता कि उनका करियर किस तरफ जाता. एक वो वक्त था और एक आज का वक्त है, सैफ ने अपने आपको ऐसा बदला कि लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए. सैफ ने ना सिर्फ फिल्म, बल्कि ओटीटी पर सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसी बेहतरीन सीरीज भी दी हैं.
कॉफी विद करण में सैफ और शर्मिला की जोड़ी ने दिल खोलकर बात की. फिर चाहें वो अमृता संग सैफ का तलाक हो या करीना के साथ दूसरी शादी. फैंस को मां-बेटे का ईमानदारी से बात करना काफी पसंद आ रहा है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.