प्रशांत नील ने KGF से भी पहले इमेजिन किया था 'सलार' का खानसार, बोले- नहीं बनाऊंगा नॉर्मल फिल्म
AajTak
KGF फ्रैंचाइजी के बाद निर्देशक प्रशांत नील अब 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में एक बिल्कुल नया संसार लेकर आ रहे हैं. फिल्म में जो खानसार नाम का शहर नजर आ रहा है, वो ऑडियंस को बहुत अपील कर रहा है. अब प्रशांत नील ने अपने इस नए संसार को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है.
प्रशांत नील ने पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ अपने पहले कोलेबोरेशन को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्मों में क्यों एक अलग दुनिया नजर आती है. 'सलार' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो नॉर्मल फिल्में नहीं बनाना चाहते. खानसार क्रिएट करने के अपने विजन के बारे में भी प्रशांत ने खुलकर बात की.
KGF से पहले इमेजिन हुआ था खानसार प्रशांत नील से जब 'सलार' नजर आ रही में खानसार की विशाल दुनिया के पीछे की कल्पना पर बात की गई, तो उन्होंने कहा, 'खानसार की दुनिया की कल्पना केजीएफ से भी पहले हुई थी. जब मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तो मैं केजीएफ गया और देखा कि वहां खानसार जैसी जगह थी।'
प्रशांत ने कहा कि वो हमेशा से फैसिनेट करने वाली एक नई दुनिया और एक नई जगह दिखाने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. उन्होंने आगे कहा, 'यह चीज मुझे मेरे पिता से मिली है, जो मुझे ऐसी फिल्में देखने के लिए ले जाते थे जो लार्जर दैन लाइफ होती थीं. मैं बहुत नॉर्मल माहौल में फिल्म नहीं बनाना चाहता. मुझे लगता है कि मैं अभी उग्रम वाले मोमेंट में हूं, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं अपनी फिल्ममेकिंग का परमानेंट पार्ट मानता हूं, लेकिन मेरे हिसाब से फिलहाल यह सलार और ड्रामा के लिए एकदम सही बैकग्राउंड है.'
इम्प्रेस कर रहा है 'सलार' का फाइनल ट्रेलर फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में इसका एक नया ट्रेलर आया है जिसे 'द फाइनल पंच' कहा जा रहा है. इस ट्रेलर में फिल्म की झलक ने जनता की एक्साइटमेंट कई गुना और बढ़ा दी है. ये अपने नाम की तरह उन सभी चीजों के साथ एक सॉलिड पंच है जो एक कमर्शियल एंटरटेनर को मजेदार बनाने के लिए जरूरी हैं.
KGF यूनिवर्स लेकर आने वाले होम्बाले फिल्म्स की 'सलार: पार्ट 1 सीजफायर' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर, शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होगी.