प्रदूषण से परेशान दिल्ली वालों की टेंशन बढ़ी! पंजाब में एक दिन में जली सबसे ज्यादा पराली
Zee News
दिल्ली में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन हवा प्रदूषित रही. शुक्रवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 दर्ज किया गया और इसके और बढ़ने की आशंका है. इसकी कई वजहें हैं. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जा रही है. पंजाब में तो गुरुवार को इस सीजन की सबसे ज्यादा पराली जलाई गई. वहीं दशहरे से कुछ-कुछ पटाखे फोड़ने के मामले भी सामने आ रहे हैं जो दिवाली तक जारी रहेंगे. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए सांसों का आपातकाल लगने की आशंका बढ़ गई है.
नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन हवा प्रदूषित रही. शुक्रवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 दर्ज किया गया और इसके और बढ़ने की आशंका है. इसकी कई वजहें हैं. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जा रही है. पंजाब में तो गुरुवार को इस सीजन की सबसे ज्यादा पराली जलाई गई. वहीं दशहरे से कुछ-कुछ पटाखे फोड़ने के मामले भी सामने आ रहे हैं जो दिवाली तक जारी रहेंगे. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए सांसों का आपातकाल लगने की आशंका बढ़ गई है. Haryana government releases images it claims are from NASA showing more than double stubble burning incidents in Punjab as compared to Haryana on October 25&26
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?