![पूर्व फुटबॉलर की पत्नी की मौत के बाद प्रॉपर्टी पर फंसा पेंच, 1 'लेटर' ने दिलाया बेटी को हक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/18/787087-barry-silkman.jpg)
पूर्व फुटबॉलर की पत्नी की मौत के बाद प्रॉपर्टी पर फंसा पेंच, 1 'लेटर' ने दिलाया बेटी को हक
Zee News
बैरी सिल्कमैन 1970-90 दशक में मशहूर फुटबॉलर रहे थे. उनकी पत्नी मिस फुलर के साथ उनका अलगाव साल 2003 में हो गया था, जिनसे दोनों की एक बेटी कीनिया(अब 24 साल की उम्र) है.
लंदन: दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब मानचेस्टर सिटी के मिडफील्डर और अब फुटबॉल एजेंट के तौर पर काम कर रहे बैली सिल्कमैन ने एक कोर्ट केस जीता है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को उसकी मां के गुजरने के बाद उसके दूसरे पति की संपत्ति में हिस्सा दिलाया है. ये संपत्ति 8 करोड़ 9 लाख से ज्यादा की है और अब इसका आधा हिस्सा उनकी बेटी को मिलेगा. बैरी सिल्कमैन 1970-90 दशक में मशहूर फुटबॉलर रहे थे. उनकी पत्नी मिस फुलर के साथ उनका अलगाव साल 2003 में हो गया था, जिनसे दोनों की एक बेटी कीनिया(अब 24 साल की उम्र) है. इस अलगाव के बाद मिस फुलर एक साइरबर सिक्योरिटी कंपनी के बॉस मिस्टर लव (44) के प्यार में पड़ गई. दोनों ने 3 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली. इसने बाद दोनों एमर्शम के स्टैनली हिल में लिए 4 बेडरूम घर में शिफ्ट हो गए. हालांकि मिस फुलर की साल 2016 में कैंसर से मौत हो गई. जिसके बाद उनकी सारी संपत्ति उनकी बेटी कीनिया के नाम चली गई. हालांकि मिस्टर लव ने उस घर का हिस्सा उनकी बेटी को नहीं दिया था.More Related News