
पूर्वी ताइवान में भीषण ट्रेन हादसा, 41 लोगों की मौत; दर्जनों यात्री घायल
Zee News
Taiwan Train Accident: ये हादसा शुक्रवार को सरकारी छुट्टी के दिन तोरोको जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास सुबह 9 बजे के करीब हुआ. हुआलियन काउंटी के बचाव विभाग के मुताबिक, ट्रेन के सुरंग से बाहर आते ही ट्रक ऊपर से गिरा जिससे शुरू के पांच डिब्बों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
ताइपे: ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के आंशिक रूप से पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 41 यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ट्रेन में 350 यात्री सवार थे. यह दुर्घटना चार दिन के टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के पहले दिन हुई है. खबरों के मुताबिक, एक ट्रक एक खड़ी चट्टान से गुजरते हुए नीचे आ गिरी और यहां सुरंग से निकल रही ट्रेन उससे टकरा गई. ट्रेन का अधिकतर हिस्सा अब भी सुरंग में फंसा हुआ है जिसकी वजह से बाहर यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए दरवाजों, खिड़कियों और छत पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है.