पूनम ढिल्लन की बेटी ने बताया मां-बाप के तलाक के बाद कैसा बीता बचपन? एहसास नहीं हुआ...
AajTak
पूनम ढिल्लों ने फिल्ममेकर अशोक ठकेरिया से शादी की थी. ये शादी 9 साल चली. साल 1997 में दोनों अलग हो गए थे. हालांकि उन्होंने अपने तलाक का असर अपने दोनों बच्चों अनमोल और पलोमा पर नहीं पड़ने दिया. अपने इंटरव्यू में पलोमा ने पेरेंट्स के तलाक के बारे में कहा कि उन्हें कभी लगा ही नहीं उनका परिवार साथ नहीं है.
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के बारे में बात की है. पलोमा ने बताया कि उनके पेरेंट्स के डिवोर्स का उनपर क्या असर पड़ा था और एक्ट्रेस की परवरिश कैसे हुई है.
पेरेंट्स के तलाक पर पड़ा असर
पूनम ढिल्लों ने फिल्ममेकर अशोक ठकेरिया से शादी की थी. ये शादी 9 साल चली. साल 1997 में दोनों अलग हो गए थे. हालांकि उन्होंने अपने तलाक का असर अपने दोनों बच्चों अनमोल और पलोमा पर नहीं पड़ने दिया. अपने इंटरव्यू में पलोमा ने पेरेंट्स के तलाक के बारे में कहा कि उन्हें कभी लगा ही नहीं उनका परिवार साथ नहीं है. पिता से पूनम ढिल्लों के उनके माता-पिता ने हमेशा उनपर ध्यान दिया है.
पलोमा ने कहा, 'हमें ऐसा कभी नहीं लगा कि हमने कुछ मिस किया है. मुझे और मेरे भाई को कभी महसूस नहीं हुआ कि हमारे पास किसी चीज की कमी है या हमारी फैमिली नहीं है. मेरे डैड मेर बेस्ट फ्रेंड हैं और मैं अपने उनसे और अपनी मां से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह सकती. हम सब एक ही ग्रुप चैट पर हैं. यहां हम काम के बारे में बात करते हैं.'
इसके साथ ही पलोमा ने ये भी कहा कि उन्हें अच्छा लगता है ये सोचकर कि उनके पेरेंट्स भी एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं. वो अपने पेरेंट्स के एक्सपीरिएंस से काफी कुछ सीख सकती हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'उनकी तरह सेम इंडस्ट्री में होने पर मुझे बहुत अच्छा लगता है. वो बहुत एक्सपीरिएंस वाले हैं और वो हमें बेस्ट सलाह दे सकते हैं.'
पूनम ने एक्स हसबैंड को लेकर कही ये बात