
पुलिस कर रही थी पीछा, गाड़ी से भाग रहे शख्स ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट और फिर...
Zee News
Man cut his private part with knife in us: आरोपी टायसन के प्राइवेट पार्ट वाले हिस्से से तेज ब्लीडिंग होने लगी तो उसने दर्द से चीखते चिल्लाते हुए अपनी गाड़ी रोक दी. स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब उन्होंने दरवाजा खोला तो टायसन खून से लथपथ पड़ा था.
वाशिंगटन: अपराधी का पीछा करने की तस्वीरें आपने भी देखी होंगी. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि पुलिस के पीछा करने पर कोई शख्स अपना प्राइवेट पार्ट ही काट कर फेंक दे. दरअसल ये कोई कपोल कल्पना नहीं बल्कि सच्ची कहानी है. अमेरिका (US) के टेनेसी में ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक संदिग्ध आरोपी की कार का पुलिस ने पीछा किया तो उसने चाकू से अपना प्राइवेट पार्ट काटा और फिर उसे गाड़ी के बाहर फेंक दिया. हालांकि यह हाई वोल्टेज ड्रामा उस वक्त हुआ जब स्थानीय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने निकली थी. आरोपी भी कार में था जिसने अपने पीछे अचानक पुलिस की कई गाड़ियां आते देखीं फिर तेज आवाज में बजते हूटर और सायरन सुनकर उसे न जाने क्या सूझा और ये अजीबोगरीब हरकत कर डाली