![पुतिन-बाइडन की जिनेवा में मुलाकात, भारत के लिए क्यों है खास?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/849151-putin-biden.jpg)
पुतिन-बाइडन की जिनेवा में मुलाकात, भारत के लिए क्यों है खास?
Zee News
जिनेवा में पहली बार मिले दुनिया के दो महाशक्ति.. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत किया. ये मुलाकात भारत के लिए क्यों खास है? इस खास रिपोर्ट में पढ़िए..
नई दिल्ली: आज दुनिया की दो महाशक्तियों की मुलाकात हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बातचीत करेंगे. खास बात ये है कि जिनेवा में हो रही ये बातचीत करीब 4 से 5 घंटे तक चलेगी. जाहिर है भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर इस पर लगी रहेगी. दोनों ही नेता स्विटजरलैंड के जिवेना में मौजूद हैं, यहीं पर ये महामुलाकात है. | Historic in Geneva, Putin shake hands at venue अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत किया. देखने वाली बात ये होगी कि इस बैठक का भारत पर क्या असर पड़ता है. अमेरिका और रूस दोनों से ही भारत के अच्छे और रणनीतिक संबंध हैं.More Related News