![पालतू डॉगी के लिए बुक कर ली बिजनेस क्लास की सारी सीटें, चुकाए 2 लाख 40 हजार रुपये](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/19/926101-air-india.jpg)
पालतू डॉगी के लिए बुक कर ली बिजनेस क्लास की सारी सीटें, चुकाए 2 लाख 40 हजार रुपये
Zee News
पालतू कुत्ते (Pet Dog) के साथ दोस्ती निभाते हुए मुंबई में एक व्यक्ति ने कुछ अनोखा काम कर दिया. जिसकी वजह से उन दोनों की जमकर चर्चा हो रही है.
मुंबई: इंसान और जानवर की दोस्ती बहुत पुरानी मानी जाती है. खासकर बात अगर कुत्ते (Pet Dog) की हो तो इंसान और उसकी दोस्ती की मिसाल देखने लायक होती है.
कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार दोस्त कहा जाता है. जरूरत पड़ने पर वह इंसान के लिए अपनी जान दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं रहता. वहीं इंसान भी उसके लिए सब कुछ लुटा देने में पीछे नहीं रहता. ऐसा ही खूबसूरत नजारा मुंबई में देखने को मिला.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.