पाक एक्टर ने जताई आलिया की बेटी से अपने बेटे की दोस्ती की कराने ख्वाहिश, हो गए ट्रोल
AajTak
6 नवंबर को आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया था. गुड न्यूज जब पड़ोसी मुल्क पहुंची तो वहां के सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी. पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खबर शेयर करते हुए लिखा, 'तभी आज कबीर (उनका बेटा) बहुत खुश है. दो मुल्कों की दोस्ती के लिए मैं तैयार हूं.'
आलिया भट्ट के मां बनने की खबर देश से विदेश तक में पहुंच चुकी है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक उन्हें ढेरों बधाई भेज चुके हैं. फैंस के बीच क्यूट आलिया की क्यूट-सी बेटी को देखने का एक्साइटमेंट है. इस बीच पाकिस्तानी एक्टर और डायरेक्टर यासिर हुसैन ने भी पते की बात कह दी है.
आलिया की बेटी से अपने बच्चे की दोस्ती पर बोले एक्टर
6 नवंबर को आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया था. इस मौके पर उनके साथ पति रणबीर कपूर थे. कपल की गुड न्यूज जब पड़ोसी मुल्क पहुंची तो वहां के सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी. ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने न्यूज को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. खबर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'तभी आज कबीर बहुत खुश है. दो मुल्कों की दोस्ती के लिए मैं तैयार हूं.'
कबीर, यासिर हुसैन का डेढ़ साल का बेटा है. यासिर ने अपनी इस पोस्ट से इस बात की ओर इशारा किया कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे और आलिया की बेटी के बीच दोस्ती हो. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात खास पसंद नहीं आई. पाकिस्तानी सीरियल 'कोयल' के डायरेक्टर यासिर को यूजर ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बदले में यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
ट्रोल्स ने यासिर हुसैन का मजाक बनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'बेचारे का दिमाग सटक गया है.' दूसरे ने लिखा, 'दे ही ना दे वो अपनी बेटी.' तीसरे ने लिखा, 'कुछ भी मतलब.' एक और ने कमेंट किया, 'इससे बेकार बात और कोई हो सकती है?'
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.