
पाकिस्तान में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद, थोड़ी देर के लिए आए थे स्कूल, लगा ये आरोप
Zee News
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुमताज अली सोलंगी ने मंगलवार को फैसला सुनाया. अदालत को अंतिम आदेश पारित करने में दो साल लग गए. नौतन लाल 2019 से एक विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के घोटकी की एक सत्र अदालत ने 'ईशनिंदा' के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार नौतन लाल पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुमताज अली सोलंगी ने मंगलवार को फैसला सुनाया. अदालत को अंतिम आदेश पारित करने में दो साल लग गए. नौतन लाल 2019 से एक विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में है.
नौतन लाल के खिलाफ धारा 295-सी (अपमानजनक टिप्पणी का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि उसे वापस सुक्कुर के केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. पिछले दो सालों में जमानत के लिए उनके अनुरोध को दो बार खारिज कर दिया गया है.