![पाकिस्तान में मिया खलीफा का टिकटॉक अकाउंट बैन, PAK सरकार पर भड़कीं एक्स पोर्न स्टार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/thumb_3-sixteen_nine.jpg)
पाकिस्तान में मिया खलीफा का टिकटॉक अकाउंट बैन, PAK सरकार पर भड़कीं एक्स पोर्न स्टार
AajTak
मिया खलीफा ने PTA के इस फैसले को फासीवाद बताया है. मिया ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी यूजर्स के लिए वे अपने टिक टॉक ट्विटर पर री-पोस्ट करेंगी. मिया को उनके फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. सोशल मीडिया पर PTA की जमकर आलोचना की जा रही है.
पाकिस्तान सरकार की ओर से टिकटॉक एप पर दो बार बैन लगाकर हटाया जा चुका है. पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने इस सोशल मीडिया एप पर कंटेंट को सेंसर करने के लिए नया तरीका निकाला है. वो है व्यक्तिगत तौर पर किसी के अकाउंट पर बैन लगाना. PTA की ओर से स्पोर्ट्स कमेंटेटर मिया खलीफा के अकाउंट पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है. बिना किसी आधिकारिक घोषणा के PTA ने मिया खलीफा के अकाउंट पर बैन लगा दिया. ऐसा क्यों किया गया, इसके लिए कोई वजह भी नहीं साफ की गई.More Related News