
पाकिस्तान में मंदिर तोड़ा और भारत को ठहरा दिया कसूरवार, इमरान का अजब लॉजिक है
Zee News
पाकिस्तान में पहले हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए मंदिर तोड़ा जाता है, फिर जब भारत इस मामले में फटकार लगाता है तो इमरान खान घड़ियाली आंसू बहाकर ढोंग करते हैं और अफसोस जताते हैं.
नई दिल्ली: हिंदुस्तान के पड़ोस में एक ऐसा मुल्क भी है जहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं. पाकिस्तान के रहीमयार खान में जो भयानक मंजर देखने को मिला. 18वीं सदी में भी मुस्लिम आक्रमणकारी ऐसा विध्वंस नहीं करते होंगे जो इमरान खान के पाकिस्तान में हो रहा है. We've seen disturbing reports on social media of a violent mob attack on a Ganesh temple in Rahim Yar Khan in Punjab, Pakistan. Mob attacked the temple, desecrated holy idols & set fire to premises. The mob also attacked surrounding houses belonging to Hindu community: MEA Spox पाकिस्तान में मंदिर को किया तहस-नहस — ANI (@ANI)