
पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, दाऊद मलिक की गोली मारकर हत्या
Zee News
दाऊद मलिक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अजर का करीबी कहा जाता था. ताजा घटना से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के बीच जंग के सवाल खड़े हो गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में वांछित कई आतंकवादियों को पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में भारत के 'दुश्मन' आतंकियों के खात्मे का सिलसिला जारी है. शाहिद लतीफ और मुल्ला बाहौर के बाद अब लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक दाऊद मलिक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कबायली बुजुर्ग कहे जाने वाले मलिक की पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.