
पाकिस्तान में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली के दौरान विस्फोट, सात की मौत 13 घायल
Zee News
पाकिस्तान में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित एक रैली के दौरान हुए विस्फोट में 7 लोगों की जान चली गई.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को फलस्तीन के समर्थन में एक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी. शाहवानी ने पहले बताया कि इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए. घायलों में से 10 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि शेष लोगों को क्वेटा के अस्पतालों में भेजा गया है. इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि बम धमाके में सात लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.