
पाकिस्तान में दुर्घटनावश मिसाइल चलने पर पाक विदेश मंत्री ने भारत पर खड़े किए सवाल
Zee News
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि भारत से दुर्घटनावश चली मिसाइल के पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरना एक ''गंभीर मामला'' है, जिसका समाधान नयी दिल्ली द्वारा महज ''सतही सफाई'' देने से नहीं किया जा सकता है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि भारत से दुर्घटनावश चली मिसाइल के पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरना एक ''गंभीर मामला'' है, जिसका समाधान नयी दिल्ली द्वारा महज ''सतही सफाई'' देने से नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इस मामले की संयुक्त जांच की मांग दोहरायी.
पाक विदेश मंत्री बोले- 'यह गंभीर मामला'