
पाकिस्तान में इमरजेंसी के आसार! इमरान के खिलाफ शरीफ ने बनाया ये 'मास्टरप्लान'
Zee News
इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उनके समर्थकों द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि मंत्रिमंडल ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के सामने देश में इमरजेंसी लगाने का प्रस्ताव रखा है. आपको इसके मायने समझाते हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के लिए जमानत दे दी है. इस बीच ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान में आपातकाल लागू किया जा सकता है. दरअसल, पाकिस्तान सरकार के मंत्रिमंडल ने पीएम शहबाज शरीफ के सामने एक प्रस्ताव रखा है.