![पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली जरदारी, जानें- कौन हैं ये?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/03/09/2681502-asif-ali-zardari.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली जरदारी, जानें- कौन हैं ये?
Zee News
Who is Asif Ali Zardari? 68 वर्षीय जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) के उम्मीदवार थे.
Who is Asif Ali Zardari? पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए और दूसरी बार राष्ट्र प्रमुख बने. 68 वर्षीय जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) के उम्मीदवार थे.
More Related News