![पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने दिखाई दरियादिली, मंदिर पर हमला करने वालों को किया माफ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784211-temple-vendalised-in-pakistan.jpg)
पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने दिखाई दरियादिली, मंदिर पर हमला करने वालों को किया माफ
Zee News
पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने खैबर पख्तूनख्वा में हुई मंदिर को तोड़ने की घटना के आरोपियों को माफ करने का निर्णय लिया है.
पेशावर: पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले में पिछले दिसंबर एक मंदिर के विध्वंस में शामिल आरोपियों को माफ करने का फैसला किया है. मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, शनिवार को पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान हिंदू काउंसिल चेयरमैन रमेश कुमार ने कहा, समुदाय जिरगा की सिफारिशों के संदर्भ में जेल से आरोपियों की रिहाई के लिए सहायता और रोजगार मुहैया कराएगा. 30 दिसंबर, 2020 को एक अनियंत्रित भीड़ ने करक जिले के टेरी इलाके में स्थित श्री परमहंस जी महाराज की समाधि पर आग लगा दी, इससे पहले एक धार्मिक पार्टी के कुछ स्थानीय बुजुर्गों के नेतृत्व में एक हजार से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था और मंदिर को हटाने की मांग की. इस मंदिर को 1920 से पहले बनाया गया था।More Related News