पहले किया मां का मर्डर, फिर कनाडा के प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी, चौंकाने वाला खुलासा
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, Ryan Grantham पर कोर्ट में अपनी 64 साल की मां का मर्डर करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान बनाने का इल्जाम भी लगाया गया. इसे लेकर पुलिस ने अपना बयान भी जारी किया है.
नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज रिवरडेल के एक्टर Ryan Grantham इन दिनों चर्चे में बने हुए हैं. इस हफ्ते रायन को अपनी मां की हत्या करने के लिए कोर्ट में सजा सुनाई गई. ब्रिटिश कोलम्बिया के कोर्ट में इस हफ्ते प्रॉसिक्यूटर्स ने रायन पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान भी बनाया था.
मां का किया मर्डर
सीबीएस के रिपोर्टर Karin Larsen के मुताबिक, रायन पर कोर्ट में अपनी 64 साल की मां का मर्डर करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान बनाने का इल्जाम भी लगाया गया. बताया जाता है कि Ryan Grantham ने मार्च 2020 में अपनी मां Barbara Waite का मर्डर अपने टाउनहाउस वाले घर में किया था. Larsen, वीडियो कॉल के जरिए रायन की कोर्ट की सुनवाई से जुड़े थे.
कोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
CBC की खबर के मुताबिक, इसके अगले दिन रायन ने अपनी गाड़ी में तीन लोडेड गन, मोलोटोव कॉकटेल, गोलाबारूद, कैंपिंग का सामान और ओटावा के Rideau Cottage का मैप रखा था. इसी कॉटेज में जस्टिन और उनका परिवार रहता है. इसके बाद कथित रूप से 24 साल के रायन अपनी गाड़ी में बैठकर प्रधानमंएत्री ट्रूडो मारने निकले थे.
CBC की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Ryan Grantham ने पुलिस के बयान और कोर्ट में पढ़े जाने वाले दस्तावेज में ट्रूडो को जान से मारने की बात की है. रिपोर्टर Karin Larsen के मुताबिक, अंत में रायन ने एपीआई कार घुमाई और अपने स्कूल Simon Fraser University या वैंकूवर के Lions Gate Bridge में मास शूटिंग करने का प्लान बनाया. हालांकि उस रात उन्होंने वैंकूवर की पुलिस को खुद को सौंप दिया और पुलिस अफसर से कहा, 'मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है.'