
पहली IVF बेबी हुईं 40 साल की, जानें क्या बोलीं अपने ऐतिहासिक जन्म और आईवीएफ पर
Zee News
पहली आईवीएफ बेबी का जन्म आज ही के दिन 1981 में वर्जीनिया में हुआ था. तब से अब तक दुनिया भर में आईवीएफ के माध्यम से 80 लाख से अधिक बच्चे पैदा हुए हैं.
लंदन: अमेरिका की पहली आईवीएफ बेबी 40 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1981 में वर्जीनिया में हुआ था. तब से अब तक दुनिया भर में आईवीएफ के माध्यम से आठ मिलियन से अधिक बच्चे पैदा हुए हैं. उनका कहना है कि वह हमेशा लोगों की नज़रों में पली-बढ़ी हैं. इसलिए उन्हें किशोरवस्था कभी बिगड़ने या गलती करने का मौका नहीं मिला.
अमेरिका की पहली आईवीएफ बेबी का कहना है कि वह हमेशा वैकल्पिक प्रजनन उपचार (आईवीएफ) की हिमायत करेगी क्योंकि इसी वजह से उन्हें जन्म मिला और आज उन्होंने उम्र का एक पड़ाव पार कर लिया है. एलिजाबेथ जॉर्डन कैर को 28 दिसंबर, 1981 को वर्जीनिया के नॉरफ़ॉक जनरल अस्पताल में 28 वर्षीय स्कूली शिक्षिका जूडिथ कैर को सौंपा गया था, जिनकी फैलोपियन ट्यूब को पिछली असफल गर्भधारण के परिणामस्वरूप हटा दिया गया था. जूडिथ के पति 30 साल के इंजीनियर रोजर थे.