
पहली बार दुनिया के सामने आई ISIS आतंकी की ये दुल्हन, बताया जेहाद का 'अंदरुनी सच'
Zee News
जेहाद (Jihad) में शामिल होने के लिए शमीमा बेगम (Shamima Begum) 15 साल की उम्र में सीरिया चली गई थी. शौहर की मौत के बाद अब उसने जेहाद की 'अंदरुनी सच्चाई' के बारे में कई परतें खोली हैं.
दमिश्क, सीरिया: जेहाद (Jihad) में शामिल होने के लिए 15 साल की उम्र में सीरिया गई ISIS आतंकी की दुल्हन शमीमा बेगम (Shamima Begum) अब अपने देश लौटना चाहती है. उसका दावा है कि जेहादियों ने उसे बहका दिया था. जिसकी वजह से उसने देश छोड़ने का गलत फैसला कर लिया. लिहाजा अब उसे अपने देश वापसी का मौका दिया जाना चाहिए.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक शमीम बेगम ISIS में शामिल होने के लिए वर्ष 2014 में ब्रिटेन (UK) छोड़कर सीरिया (Syria) पहुंच गई थी. उस वक्त उसकी उम्र केवल 15 साल थी. उसने वहां पर ISIS के एक आतंकी से शादी कर ली और उसके साथ जेहाद में शामिल हो गई. इस शादी के बाद उसे 2 बच्चे पैदा हुए.