पर्दे पर बाप का रोल करने से डरते हैं अनिल कपूर, सोनम के ऑनस्क्रीन पिता का रोल कर चुके रिजेक्ट
AajTak
अनिल कभी पर्दे पर बूढ़े नहीं दिखना चाहते थे. आज फिल्म 'एनिमल' में उन्हें रणबीर कपूर के पिता के रोल में देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त था जब अनिल ने अपनी ही बेटी सोनम कपूर के पिता का रोल फिल्म में निभाने से मना कर दिया था.
अनिल कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. 80-90 के दशक में उनकी फिल्मों का बोलबाला था. 'बेटा', 'लाडला', 'राम लखन' संग कई बढ़िया फिल्मों में उन्होंने काम कर नाम कमाया. इंडस्ट्री में अनिल को उन एक्टर्स के रूप में देखा जाता है, जो सदाबहार हैं. वो दिन-ब-दिन यंग होते जा रहे हैं. अनिल खुद भी कभी पर्दे पर बूढ़े नहीं दिखना चाहते थे. आज फिल्म 'एनिमल' में उन्हें रणबीर कपूर के पिता के रोल में देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त था जब अनिल ने अपनी ही बेटी सोनम कपूर के पिता का रोल फिल्म में निभाने से मना कर दिया था.
सोनम के पिता का रोल करने से किया मना
2012 में सोनम कपूर ने अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल संग 'प्लेयर्स' नाम की फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में सोनम कपूर के किरदार नैना के पिता का रोल विनोद खन्ना ने किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि ये रोल पहले अनिल कपूर को ऑफर हुआ था? फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान ने अनिल कपूर को नैना के पिता का रोल दिया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
इस बात का खुलासा करण जौहर ने फिल्म कम्पैनियन के साथ हुई प्रोड्यूसर्स की चैट के दौरान किया था. प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने आमिर खान और आयुष्मान खुराना की फिल्मों की चॉइस की तारीफ की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि एक्टर्स पर्दे पर पेरेंट्स का रोल नहीं निभाना चाहते. इसपर करण ने बताया था, 'जब एके (अनिल कपूर) को प्लेयर्स का ऑफर मिला था, तो उन्होंने अब्बास-मस्तान से पूछा था- मैं क्या देखने में सोनम का बाप लगता हूं.'
एक साल तक जोया पड़ी रहीं पीछे
अनिल कपूर ने पर्दे पर पहली बार पिता का रोल डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में निभाया था. जोया ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अनिल को इस रोल के लिए हां कहने में एक साल लगा था. इस फिल्म में अनिल कपूर, कमल मेहरा नाम के बिजनेसमैन के रोल में थे, जो कंगाली की कगार पर है. उसके रिश्ते उसकी बीवी के साथ-साथ बच्चों से भी खराब हैं. एक्ट्रेस शेफाली शाह, फिल्म में उनकी बीवी बनी थीं. वहीं प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने उनके बच्चों का किरदार निभाया था.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.