
पत्थरों के बीच पत्थर जैसे दिखने लगेंगे सैनिक, क्या है इजरायल का किट 300?
Zee News
इजरायल ने एक ऐसी तकनीकी विकसित की है, जिसे देखकर आपके आंखों को धोखा हो जाएगा कि ये असल में है क्या? इसके जरिए पत्थरों के बीच छिपे सैनिक पत्थर जैसे दिखने लगेंगे.
नई दिल्ली: दुनिया का हर ताकतवर देश बीते कुछ समय से हथियारों की ऐसी तकनीक विकसित करने में जुटा है जो अचूक भी हो और अदृश्य भी हो. जैसा इजरायल कर रहा है. इजरायल ने अब एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके जरिए उसके सैनिक पत्थरों के बीच पत्थर जैसे दिखने लगेंगे. और उन्हें ना तो दुश्मन की आंखें ढूंढ सकती हैं और ना ही थर्मल डिटेक्टर ही खोज सकता है.