!['पठान' कंट्रोवर्सी पर बोले जावेद अख्तर, '4-5 धर्म हैं, सबका अलग सेंसर बोर्ड होना चाहिए'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/pathann-javed-sixteen_nine_0.jpg)
'पठान' कंट्रोवर्सी पर बोले जावेद अख्तर, '4-5 धर्म हैं, सबका अलग सेंसर बोर्ड होना चाहिए'
AajTak
जावेद अख्तर ने पठान कंट्रोवर्सी पर बोलते हुए तंज कसा. कहा हर धर्म का अपना अलग सेंसर बोर्ड होना चाहिए. उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में एक ही सेंसर बोर्ड है. फिर केंद्र का अलग से एक सेंसर बोर्ड है. इसमें क्या दिक्कत है? हमारे पास 4-5 अहम धर्म हैं और उनके खुद के सेंसर होने चाहिए. शायद तब मौलवी फिल्में देखना शुरू करेंगे.
शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त हाईप बना हुआ है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर काफी विवाद हुआ. फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी. दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' ने इस कदर तूल पकड़ा कि सेंसर बोर्ड को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. अब पठान विवाद पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने रिएक्ट किया है.
पठान पर क्या बोले जावेद अख्तर?
जावेद अख्तर ने पठान कंट्रोवर्सी पर बोलते हुए तंज कसा. कहा कि हर धर्म का अपना अलग सेंसर बोर्ड होना चाहिए. बेशर्म रंग गाना रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी रिलीज पर राज्य में रोक लगाने की मांग की थी. दीपिका की ऑरेंज बिकिनी और उनके पहनावे में बदलाव की डिमांग रखी थी. इस पर रिएक्ट करते हुए जावेद अख्तर ने कहा- अगर वे (मंत्री नरोत्तम मिश्रा) सोचते हैं कि मध्य प्रदेश के लिए अलग सेंसर बोर्ड होना चाहिए, तो उन्हें अलग जाकर फिल्म देखनी चाहिए. अगर वे केंद्र के फिल्म सर्टिफिकेशन से नाखुश हैं तो हमें उनके बीच नहीं आना चाहिए. ये उनके और सरकार के बीच की बात है.
सेंसर बोर्ड पर क्या बोले जावेद?
जब जावेद अख्तर से हाल ही में बने 'धर्म सेंसर बोर्ड' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में एक ही सेंसर बोर्ड है. फिर केंद्र का अलग से एक सेंसर बोर्ड है. इसमें क्या दिक्कत है? हमारे पास 4-5 अहम धर्म हैं और उनके खुद के सेंसर होने चाहिए. शायद तब मौलवी फिल्में देखना शुरू करेंगे. (हंसते हुए) इसे करिए. मालूम हो, हाल ही में जगत गुरु शंकराचार्य ने धर्म सेंसर बोर्ड का ऐलान किया है.
बेशर्म रंग विवाद पर क्या बोले?