![पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/whatsapp_image_2022-05-23_at_10.01.33_pm-sixteen_nine.jpeg)
पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है
AajTak
Panchayat season 2: अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज़ हुई पंचायत-2 वेब सीरीज़ ने लोगों को प्रभावित किया है, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है. साथ ही चर्चा एक ऐसे किरदार की है, जिसने अपने स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को हैरान किया. किरदार का नाम भूषण, जिसे वनराकस भी कहा जाता है.
हिन्दी फिल्म इतिहास की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘शोले’ में अगर गब्बर सिंह नहीं होते तो शायद ये फिल्म ऐतिहासिक हो ही नहीं पाती. यहां तक सांभा का किरदार निभाने वाले मैकमोहन का डायलॉग ना होता, तो भी शायद फिल्म में आपको कुछ कमी नज़र आती. क्योंकि शोले का नाम जब भी आता है, तब इन दो किरदारों की ज़िक्र आता ही है. ये किसी भी कहानी के निगेटिव या साइड किरदार की ताकत है, जो किसी मेन हीरो से ज्यादा छाप छोड़ने का माद्दा रखता है.
बड़े पर्दे से निकलकर साइड एक्टर्स की ताकत अब मोबाइल फोन तक आ गई है, जहां घर-घर उनकी पहचान बनने लगी है. अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज़ हुई पंचायत-2 वेब सीरीज़ ने लोगों को प्रभावित किया है, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है. साथ ही चर्चा एक ऐसे किरदार की है, जिसने अपने स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को हैरान किया. किरदार का नाम भूषण, जिसे वनराकस भी कहा जाता है.
पंचायत-2 को एक पूरी वेबसीरीज़ के आधार पर देखेंगे तो यह एक बेहद ही औसत शो है, जिसकी कहानी उससे भी ज्यादा औसत है. क्योंकि शुरुआत से लेकर अंत तक आप चीज़ों को प्रीडिक्ट करते हुए दिखते हैं, फिर भी यह सीरीज़ आपको बांधकर रखती है. ये कहानी की वजह से नहीं बल्कि उसके किरदारों की वजह से. सीरीज़ की कहानी से जब आप उबने लगते हैं, तब इन्हीं किरदारों के ऐसे मोमेंट आते हैं जो आपको रोक लेते हैं.
पाकिस्तान का 'कंट्रोवर्सी किंग' है करण जौहर के पीछे पड़ा सिंगर, लगे कई बैन
इन्हीं किरदारों में सबसे बेहतरीन किरदार भूषण (दुर्गेश कुमार) का है, जो हर बात में कमी निकाल रहा है. बॉलीवुड की भाषा का इस्तेमाल किया जाए, तो भूषण पंचायत-2 का विलेन है. बॉलीवुड की भाषा से निकलकर गांव-देहात और देसी भाषा में जाएं, तो भूषण घर में होने वाली शादी का वो फूफा है जिसे हर बात में नुक्स निकालना है. या आपका वो दोस्त जो गोवा जाने का प्लान हर बार कैंसल कर देना चाहता है. इनकी खासियत यह है कि आप इनके बिना रह भी नहीं सकते हैं और यही भूषण का किरदार है, उनके बिना पंचायत-2 हो ही नहीं सकती है.