![न ग्रुप रीडिंग, न वर्कशॉप सीधा 'दुरंगा 2' के सेट पर शूट करने आते थे अमित साध, जानें क्यों?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/amittttt-sixteen_nine.jpg)
न ग्रुप रीडिंग, न वर्कशॉप सीधा 'दुरंगा 2' के सेट पर शूट करने आते थे अमित साध, जानें क्यों?
AajTak
एक्टर अमित साध इन दिनों अपनी सीरीज दुरंगा 2 में किरदार को लेकर चर्चा में हैं. अमूमन किसी किरदार की तैयारी में अक्सर जान डाल देने वाले एक्टर्स से इतर अमित ने बेहद ही अनोखे तरीके से खुद को इसके लिए रेडी किया था. जानें क्या है वो तरीका..
एक्टिंग की दुनिया में जहां प्री-प्रोडक्शन प्लानिंग्स, रिहर्सल और को-एक्टर्स के साथ वर्कशॉप से जुड़ी मीटिंग्स, अक्सर फिल्म निर्माण प्रक्रिया में जरूरी स्टेप माने जाते रहे हैं. अमूमन एक्टर्स इसी प्रोसेस के जरिए किसी फिल्म या सीरीज की शूटिंग करते हैं. हालांकि यहां दुरंगा 2 के सेट पर अमित साध ने एक अनोखा कदम उठाया था.
एक्टर अमित साध ने ट्रेडिशनल तरीकों से हटकर अनोखा रास्ता अख्तियार किया था. हालांकि अमित का यह तरीके से उनके को-स्टार्स और बाकी प्रोडक्शन टीम भी हैरान है. अमित ने बजाए मीटिंग्स व वर्कशॉप करने के उन्होंने खुद को सबसे दूर रखने की ठानी थी. इसके अंतगर्त न ही उन्होंने कोई मीटिंग की और न ही शो से जुड़े किसी भी वर्कशॉप का वो हिस्सा बनें. वो डायरेक्ट शूटिंग के दिन ही सेट पर पहुंचा करते थे.
हालांकि अमित के इस तरीके से उनके सभी को-स्टार्स थोड़े हैरानी में भी जरूर थे, लेकिन स्क्रीन पर उनकी परफॉर्मेंस ने उनके इस डर को भी दूर कर दिया. इस पर अमित का यह तर्क था कि वो को-स्टार्स से मिलकर और अपने किरदारों को पर चर्चा कर किसी तरह की पूर्व धारणा नहीं बनाना चाहते थे. वो चाहते थे कि इमोशन के नैचुरल तरीके से इमोट किया जाए.
अमित के अनूठे फैसले के बारे में बात करते हुए को स्टार गुलशन देवैया ने कहा, अमित ने हम सभी से सीधे सेट पर मुलाकात की, शूटिंग के लिए आने से पहले वह हम में से किसी से नहीं मिले क्योंकि वह अपने चरित्र के माध्यम से हम सभी को सरप्राइज करना चाहते थे. सरप्राइज एक ऐसा एलिमेंट है, जो सेट पर आपके इमोशन को ऑर्गैनिक बनाता है. हम थोड़े एक्साइटेड भी थे कि आखिर अमित डायरेक्ट सेट पर आकर क्या कमाल करेंगे. उनका यह एक्सपेरिमेंट काम भी आया और हमारी परफॉर्मेंस स्क्रीन पर दर्शकों को थोड़ी अलग भी लग रही है.
हाल ही में दुरंगा 2 की पूरी कास्ट ने #ZEE5GameChangers कैंपेन की शुरुआत की है. न्यू दिल्ली के पुलिस हेडक्वार्टर में इसकी ग्रैंड ओपनिंग रखी गई थी. इस मौके पर डीसीपी पीआरओ सुमन नालवा और एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने मिलकर कई सोशल इश्यूज पर चर्चा भी की थी. बाकी लेडी पुलिस ऑफिसर्स ने भी मुलाकात कर उनकी पर्सनल और प्रफेशनल चैलेंजेस पर भी बातचीत की.