नोटबंदी की वर्षगांठ पर नोट कमाने का मौका, खुलेगा देश का सबसे बड़ा Paytm IPO!
AajTak
देश में डिजिटल पेमेंट की पायनियर कंपनी Paytm का IPO 8 नवंबर 2021 को खुलेगा. इसी दिन 5 साल पहले देश में नोटबंदी हुई थी और डिजिटल पेमेंट की दुनिया का एक नया अध्याय शुरू हुआ था. अब इसी दिन देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा खुलेगा...
साल 2016 में 8 नवंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करके नोटबंदी की थी और उसी दिन देश में डिजिटल पेमेंट की एक नई इबारत लिखना शुरू हुई थी. अब 2021 में इसी नोटबंदी की वर्षगांठ पर आपको शानदार निवेश और उसके बाद नोट कमाने का मौका मिलने जा रहा है. इसी दिन देश में डिजिटल पेमेंट की पायनियर कंपनी Paytm का IPO खुलेगा जो देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा.
Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा. मिंट की खबर के मुताबिक ये 10 नवंबर को बंद होगा और कंपनी का प्लान 18 नवंबर को अपने शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने का है. अक्सर ये देखा गया है शेयर बाजार के धुरंधर IPO के वक्त किसी कंपनी में निवेश करते हैं और अलॉटमेंट के बाद जब उस कंपनी का शेयर लिस्ट होता है तो भारी मात्रा में प्रॉफिट बुकिंग करके मोटा पैसा कमाते हैं. (Photo : Getty)
सेबी ने Paytm को 16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी. लेकिन अब कंपनी का ये आईपीओ पहले से भी बढ़ा होने की उम्मीद है. पहले 8,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने थे और इतने ही रुपये के शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखा जाना था, लेकिन अब ये साइज बढ़ा हो गया है. अब IPO में ये OFS 10,000 करोड़ रुपये का होगा और आईपीओ का टोटल साइज 18,300 करोड़ रुपये होगा. (Photo : Getty)