
नेपाल का विपक्षी गठबंधन देउबा के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा
Zee News
इन सदस्यों में नेपाली कांग्रेस के 61, सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) के 48, जेएसपी के 13 और यूएमएल के 27 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया है.
काठमांडू: नेपाल के विपक्षी दलों ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व में नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने का फैसला किया है, जिसके बाद इस देश में चल रहे राजनीतिक संकट के हालात में नया मोड़ आ गया है. विपक्षी दलों का फैसला तब आया है जब प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली संसद में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए एक और बार शक्ति परीक्षण से गुजरने में अनिच्छा व्यक्त कर चुके हैं. विपक्षी गठबंधन के नेता नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के आधिकारिक आवास पर पहुंच गये हैं.