![निशा की हुई लवर रोहित सेठिया की पत्नी से बहसबाजी, करण के आरोप के बाद छिड़ा विवाद](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/nisha_karann1-sixteen_nine.jpg)
निशा की हुई लवर रोहित सेठिया की पत्नी से बहसबाजी, करण के आरोप के बाद छिड़ा विवाद
AajTak
निशा रावल या रोहित सेठिा की ओर से इसपर अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. करण मेहरा और निशा रावल की शादी 24 नवंबर, 2012 में हुई थी. इनका एक बेटा है, जिसका नाम कविश मेहरा है. मई 2021 तक दोनों हंसी-खुशी एक-दूजे के साथ रह रहे थे.
Nisha Rawal- Karan Mehra latest news: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम 'नैतिक' उर्फ करण मेहरा एक बार फिर न्यूज में छाए हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी निशा रावल पर गंभीर आरोप लगाए. करण मेहरा का कहना था कि निशा रावल का अफेयर उनके 'राखी भाई' रोहित सेठिया संग चल रहा है. करण ने यह भी बताया कि रोहित सेठिया, निशा के साथ उन्हीं के घर में रह रहे हैं. साथ में उनका बेटा कविश भी रहता है. इस पूरे किस्से के बाद रोहित सेठिया की पत्नी निधि लखनत्र से मुंबई आईं और निशा रावल से उन्होंने इस अफेयर को लेकर खुलकर बात की. कहा यह भी जा रहा है कि निशा और निधि के बीच कई घंटों तक बहसबाजी भी होती रही.
निधि ने किया निशा रावल का सामना ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निधि और निशा के बीच काफी विवाद छिड़ा. निधि को पति रोहित संग अच्छा-खासा रिलेशनशिप है. वह लखनऊ से मुंबई आईं, सिर्फ और सिर्फ निशा से उनके और पति रोहित के अफेयर को लेकर बात करने के लिए. 4 अगस्त के दिन, करण मेहरा ने निशा रावल पर उन्हें चीट करने का आरोप लगाया था. करण का कहना था कि निशा रावन अपने 'राखी भाई' रोहित को डेट कर रही हैं. दोनों एक ही घर में उनके बेटे कविश के साथ रह रहे हैं. कविश पर इन बातों को कितना बुरा असर पड़ेगा, इसकी गंभीरता को लेकर करण मेहरा ने चिंता जताई.
करण ने मीडिया में पत्नी निशा रावल को एक्स्पोज करते हुए कहा कि निशा किसी रोहित सेठिया नाम के लड़के को डेट कर रही हैं. काफी समय से वह हमारे साथ था. उसने मुझे निशा का राखी भाई कहकर खुद का परिचय दिया था. उसका कहना था कि निशा का कन्यादान भी उसी ने ही किया है. मैं समझ नहीं पा रहा था कि यह आखिर कब हुआ. वह उसी घर में रहता है, जिसमें निशा और मेरा बेटा रहते हैं. यह बात कई तरह से मॉरली शंका पैदा करती है. भाई-बहन का रिश्ता, पवित्र रिश्ता होता है, लेकिन इस स्थिति में यह मजाक बनकर रह गया है.
निशा रावल या रोहित सेठिया की ओर से इसपर अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. करण मेहरा और निशा रावल की शादी 24 नवंबर, 2012 में हुई थी. इनका एक बेटा है, जिसका नाम कविश मेहरा है. मई 2021 तक दोनों हंसी-खुशी एक-दूजे के साथ रह रहे थे. अचानक से निशा रावल ने एक रात करण मेहरा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. करण मेहरा को एक रात पुलिस स्टेशन में ही बितानी पड़ी थी. निशा और करण के इस तरह खुलासे के बाद सभी लोग शॉक्ड रह गए थे.