नितिन गडकरी की एलन मस्क को दो टूक- भारत में मत बेचो मेड इन चाइना कार, यहीं बनाओ Tesla
Zee News
Nitin Gadkari tells Elon Musk not to sell made-in-China Tesla cars in India: अपनी बात को बड़ी बेबाकी से रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी साझा की है कि उन्होंने अमेरिकी कार निर्माता टेस्ला को मेड इन चाइना गाड़ियों को भारत में नहीं बेचने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी (LAC) पर पिछले एक साल से भी अधिक समय से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे पर 13वें राउंड की मीटिंग के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने जो बयान जारी किया है उससे लगता है कि भारत को चीन पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है. एक ओर सेना चीनी फौज को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार (Government Of India) ने नया फैसला लिया है.
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) को भारत सरकार ने दो टूक कह दिया है कि चीन में बनी इलेक्ट्रिक कारों (Made in China Cars) को भारत में न बेचें. यानी फिलहाल टेस्ला का भारत में 'मेड इन चाइना' कार बेचने की प्लानिंग पर पानी फिर गया है.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?