
‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन’: पति से Divorce के बाद महिला ने अपने सौतेले ससुर को बनाया हमसफर
Zee News
अमेरिका निवासी एरिका क्विग्ग का अपने पहले पति से तलाक हो गया था. उस दौरान एरिका के सौतेले ससुर ने उन्हें सहारा दिया. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. उम्र का अंतर होने के बावजूद दोनों खुश हैं और उनका एक बच्चा भी है. एरिका के पहले पति ने भी फिर से अपना घर बसा लिया है.
वॉशिंगटन: शादीशुदा जीवन में सफल नहीं होने पर अधिकांश लोग खुद को दूसरा मौका जरूर देते हैं. यानी वो फिर से अपना घर बसाते हैं. अमेरिका (America) के केंटुकी में रहने वालीं 31 वर्षीय एरिका क्विग्ग (Erica Quiggle) ने भी यही किया, लेकिन उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि अपने सौतेले ससुर (Stepfather-in-Law) को ही जीवनसाथी बना लिया. क्विग्ग का अपने पति जस्टिन टॉवेल से तलाक (Divorce) हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने 60 साल के सौतेले ससुर से शादी रचाकर सबको चौंका दिया. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एरिका क्विग्ग की 19 साल की उम्र में स्थानीय कारखाने में काम करने वाले जस्टिन टॉवेल (Justin Towell) से शादी हुई थी. दोनों का एक बच्चा भी हुआ, लेकिन आपसी विवाद के कारण 2011 से संबंधों में दरार पड़नी शुरू हो गई. इस दौरान एरिका सौतेले ससुर जेफ क्विगल (Jeff Quiggle) के करीब चली गईं. 2017 में जब एरिका और जस्टिन का तलाक हुआ, तो सौतेले ससुर ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया. कुछ वक्त तक एरिका ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, लेकिन फिर उन्होंने हामी भर दी.