
नाराज Wife ने की एक हफ्ते की Strike, Husband ने ऐसा कर दिया घर का हाल; तस्वीरें वायरल
Zee News
पत्नी के कामकाज पर उंगली उठाना अमेरिका में रहने वाले एक शख्स को बहुत भारी पड़ा. नाराज पत्नी एक हफ्ते की स्ट्राइक पर चली गई और साफ-सफाई का जिम्मा पति को सौंप दिया. इसके बाद अगले सात दिनों में पति को समझ आ गया कि घर की सफाई बच्चों का खेल नहीं है.
वॉशिंगटन: पति-पत्नी (Husband & Wife) के बीच घर के कामकाज को लेकर अक्सर नोकझोंक होती रहती है. फ्लोरिडा में रहने वालीं 27 वर्षीय जैली गिल (Jalie Gil) का भी अपने पति से विवाद हो गया. दरअसल, पति का कहना था कि घर की साफ-सफाई में उसका सबसे ज्यादा योगदान है. दोनों के बीच इसे लेकर बहस हुई, जिसके बाद जैली ने अपने पति को सबक सिखाने का फैसला लिया. उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो एक हफ्ते की स्ट्राइक (Strike) पर जा रही हैं, यानी इस दौरान वो घर का कोई काम नहीं करेंगी.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, नाराज जैली गिल (Jalie Gil) ने पति को साफ कह दिया कि सात दिनों तक उन्हें ही पूरी जिम्मेदारी संभालनी होगी. इसके बाद वह एक हफ्ते तक पति की साफ-सफाई पर नजर रखती रहीं और उसे कैमरे में रिकॉर्ड करती रहीं. उन्होंने अपने TikTok अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करके बताया है कि पति के राज में घर का क्या हाल हो गया.