
नानी ने दिया खुद की नातिन को जन्म, जानिए कैसे हुआ ये कमाल
Zee News
Grandmother Gave Birth To Her Granddaughter: महिला की बेटी को जान का खतरा था. डॉक्टर ने उसे मां नहीं बनने की सलाह दी थी, तभी महिला ने ये कदम उठाया.
ब्रासीलिया: क्या आपने कभी सुना है कि किसी नानी ने खुद अपनी नातिन को जन्म दिया हो? हां ये सच है. दक्षिणी ब्राजील (Brazil) के फ्लोरियनोपोलिस (Florianopolis) में ऐसा ही हुआ. यहां 53 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी नातिन को जन्म दिया. ये खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Viral News) बनी हुई है. न्यूज़वीक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए ऐसा किया. डॉक्टर ने उसकी बेटी से कहा था कि अगर वो मां बनती है तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसके बाद महिला ने फैसला किया कि वो अपनी नातिन को जन्म देगी. महिला सरोगेसी (Surrogacy) के माध्यम से अपनी बेटी की बच्ची की मां बनी.