![नस्लवाद पर संयुक्त राष्ट्र में भिड़े अमेरिका, चीन; एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/20/788212-china-us.jpg)
नस्लवाद पर संयुक्त राष्ट्र में भिड़े अमेरिका, चीन; एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
Zee News
अमेरिकी राजदूत ने कहा कि लाखों लोगों के लिए यह जानलेवा है जैसे कि म्यांमा में, जहां रोहिंग्या मुसलमानों तथा अन्य का दमन किया गया तथा बड़ी संख्या में उनकी हत्याएं की गई.
लंदन: अमेरिका (America) ने चीन (China) पर उइगर मुसलमानों तथा अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘जनसंहार और मानवता के विरुद्ध अपराध’ करने का आरोप लगाया, तो वहीं चीन ने अमेरिका पर भेदभाव, नफरत और अफ्रीकी एवं एशियाई मूल के लोगों की बर्बर हत्याओं का आरोप लगाया. दोनों देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उल्मूलन दिवस समारोह में यह टकराव देखने को मिला. ये आरोप-प्रत्यारोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पदभार संभालने के बाद अमेरिका (America) तथा चीन (China) के शीर्ष राजनयिकों ने अलास्का में आमने-सामने की पहली बैठक पूरी की है.More Related News